Wednesday, 30 May 2012

Dadi Ji ka bhajan

सारे मिलकर माँ का लाड लड़ायेंगे !!!

मैया को अपने घर बुलायेंगे

सारे मिलकर माँ का लाड लड़ायेंगे !



सोने की झारी में , गंगाजल मंगवाया ,

मैया के स्वागत में , चन्दन चौक पुराया

हाथों से चरणों को धुलायेंगे !

सारे मिलकर............



मैया की प्यारी सी , चुनरी है बनवाई,

चाँदी के प्याले में,मेहंदी है घुल्वाई

माँ के हाथो मेहंदी रचायेंगे !

सारे मिलकर............



मैया की नथली में , हीरा है जड़वाया

माथे की बिंदी को सोने में घडवाया ,

चाँदी की पायलिया पहनाएंगे !

सारे मिलकर............



फूलों के प्यारे से , गजरे है मंगवाए,

भक्त कहे थाली में , रोली मोली लाये,

हाथों से माँ को हम सजायेंगे !

सारे मिलकर............

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.